कोरोना काल में बिगड़े स्वास्थ्य हालात को देखते हुए जिले के तीनों अनुमंडलों में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। इसमें दो सदर अस्पताल, एक पुपरी और एक बेलसंड अस्पताल में लगाया गया। इसमें बेलसंड का प्लांट शुरू होने के 7 दिन बाद ही बंद हो गया, जाे आज तक बंद है। वहीं पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल में लगाया गया प्लांट आज तक चालू ही नहीं हो सका।
पिछले दिनों प्रभारी मंत्री जमा खान ने पुपरी के प्लांट को चालू कराने का दावा किया था। लेकिन वह भी हवा-हवाई साबित हुआ। वर्तमान में सदर अस्पताल के दो में से एक ही ऑक्सीजन प्लांट चालू है। जिससे प्रति मिनट 1200 लीटर ऑक्सीजन जेनरेट होता है। इससे अस्पताल के 100 बेड का मातृ-शिशु वार्ड में प्रत्येक बेड तक पाइपलाइन के जरीये ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा प्रसव वार्ड के ऑपरेशन थियेटर में पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं आईसीयू पीडिया वार्ड के पांच बेड, आईसीयू जनरल वार्ड के 12 बेड, छह बेड वाले वेंटीलेटर व छह बेड वाले जनरल आईसीयू वार्ड में पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां ये बताते चलें कि बेलसंड के प्लांट की क्षमता प्रति मिनट 200 लीटर है। सिविल सर्जन की माने तो अस्पतालों में फिलहाल ऑक्सीजन की कमी नहीं है। जरूरत पड़ने पर बेलसंड के प्लांट से भी ऑक्सीजन लिया जा सकता है।
434 ऑक्सीजन सिलेंडर किया गया सुरक्षित
जिले के विभिन्न अस्पताल में आवश्यकता पड़ने पर 434 ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित किया गया है। चौथी लहर से निपटने के लिए महिला आइटीआई में बने 100 बेड वाला जिला कोविड केयर सेंटर पूर्व से संचालालित है। जिसे और दुरुस्त किये जाने कि बात विभाग कर रहा है। यहां सभी बेड पर सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बेलसंड में 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर का दुरुस्त किया गया है।
200 लीटर प्रति मिनट क्षमता बेलसंड की
बेलसंड के अनुमंडलीय अस्पताल में 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्जसीन जेनरेट क्षमता वाली ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। हालांकि वर्तमान में ये ठप पड़ा है। हालांकि विभाग आवश्यकता पड़ने पर यहां ऑक्सीजन जेनरेट करने कि व्यवस्था का दावा पेश कर रहा है। फिलहाल यहां एक भी इस तरह के मरीज भर्ती नहीं है। जिस कारण यहां फिलहाल ऑक्सीजन जेनरेट नहीं किया जा रहा है।
पुपरी के ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 200 लीटर प्रति मिनट हैपुपरी और बेलसंड अनुमंडल में ऑक्सीजन प्लांट शुरु करने की योजना बनाई गई थी। इस दौरान अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा था कि सरकार के प्रयास से शीघ्र ही जिले में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल पुपरी व बेलसंड को पूरी क्षमता के साथ आधुनिक सुविधा से लैस किए जाने काे लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके बाद बेलसंड में तो ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कर दी गई थी। लेकिन, पुपरी अनुमंडल में ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो सका। पुपरी के प्लांट में भी 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जेनरेट की क्षमता है।