केंद्रीय मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार यात्रा पर आ रहे हैं। महज 20 दिनों के अंदर यह उनकी दूसरी बिहार यात्रा है। इस बार वे 11 अक्टूबर को बिहार के सारण जिला में जयप्रकाश नारायण की धरती पर सिंहनाद करेंगे। अमित शाह की यात्रा पर जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अमित शाह को बिहार आने से पहले अपने साथ भागवत गीता संग लेकर आना चाहिए। बिहार की जनता को उनको गीता पर हाथ रखकर शपथ खाते हुए बताना चाहिए कि वह कौन सी बात सच बोल रहे हैं और कौन सी बात झूठ। नीरज कुमार की मानें तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर एनडीए में घबराहट है। इसी कारण बिहार सहित देश के सभी बीजेपी नेता इन दिनों बिहार में कैंप कर रहे हैं।
बताते चले कि पिछले दिनों अमित शाह सीमांचल के दो दिवसीय यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और लालू—तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बिहार में भले भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन आप लोग चिंता मत कीजिए। केंद्र में अभी मोदी की सरकार है।