जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में हैं। शिखर सम्मेलन में शामिल अन्य सदस्य देश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाली पहुंचे हैं। इस बीच पीएम मोदी और ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मुलाकात अहम है। दरअसल, ये मुलाकात इसलिए भी अहम रही क्योंकि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में पीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने दोनों के इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। जी20 समिट के पहले दिन दोनों देशों के पीएम ने मुलाकात की है। बता दें, ऋषि सुनक ने हाल ही में पीएम पद की जिम्मेदारी संभाली है। इसके अलावा वो भारत के मशहूर उद्योगपति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं।
वहीं पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की है। जब भारत के प्रधानमंत्री 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली के अपूर्व केम्पिसंकी होटल पहुंचे तो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया। होटल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत अन्य कई नेता भी मौजूद रहे।