उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फर्जी इंश्योरेंस अधिकारी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी इंश्योरेंस पर बोनस दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा करता था. आरोपी विमल कुमार गाजियाबाद का रहने वाला है. उसके खिलाफ लखनऊ के कृष्णानगर में केस दर्ज था. एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
आरोपी विमल कुमार RBI, LIC, IRDA का अधिकारी बनकर इंश्योरेंस पर बोनस दिलाने, बंद पॉलिसी का क्लेम दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका था. इस गैंग में और भी कई लोग शामिल थे.
बीते अप्रैल महीने में सरगना धीरेंद्र समेत 9 जालसाजों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. इंश्योरेंस का क्लेम दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग में विमल कुमार भोले भाले ग्राहकों का डाटा उपलब्ध कराने का काम करता था.
जब अप्रैल में इस ठगी को लेकर छापेमारी हुई थी तो विमल कुमार फरार हो गया था और दूसरी कंपनी में काम कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने लगा था. अब यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया है.