बेतिया में एक कोचिंग छात्रा ने अपने टीचर के साथ भागकर शादी रचा ली. लड़की के परिजनों ने लड़के सहित 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद लड़की ने वीडियो जारी कर अपने अपहरण को नकार दिया. वीडियो में लड़की बोली कि उसने खुद अपने टीचर को भगाकर शादी की है. अब उसने परिजनों से झूठे केस को वापस लेने की मांग की है. नहीं तो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की चेतावनी दी है.
जिले के सिरिसिया ओपी थाना इलाके की इंटरमीडिएट छात्रा अंजलि ने अपने कोचिंग के टीचर को खुद ही भगाकर शादी करने की बात कबूली है. दरसअल, मिश्रौली चौक के ब्रिलिएंट कोचिंग में अंजलि तीन सालों से पढ़ रही थी.
इसी दौरान उसकी अपने कोचिंग टीचर चंदन से नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. अंजली ने वीडियो वायरल कर पूरी कहानी को बताया है. बीते 12 दिसंबर को अंजलि भागकर अपने घर से बेतिया आई. प्रेमी चंदन के जरिए शादी के लिए दबाव बनाने लगी. फिर जब घरवाले नहीं माने तो प्रेमी चंदन को अपने साथ भगा ले गई.
‘मेरे जिद्दी स्वभाव को जानते ही हो’
लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने परिजनों को चेतावनी दी है कि उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज नहीं किए जाएं. वरना आप लोगों को मैं सुप्रीम कोर्ट तक घसीटूंगी. मेरे जिद्दी स्वभाव को आपलोग जानते ही हैं.
सुरक्षा की गुहार लगाई
अंजलि ने वीडियो में खुद को 21 साल की बताया है. उसने बेतिया के जिलाधिकारी (डीएम), एसपी और थानेदार से खुद की और पति सहित ससुरालवालों की सुरक्षा की गुहार लगाई है. लड़की ने अपने घरवालों पर आरोप लगाया है कि वो लोग उसके पति को जान से मार सकते हैं और तेजाब से हमला भी कर सकते हैं.