सीतामढ़ी।डीएम सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यलय कक्ष में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को बिहार पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एवम विभिन्न आपदाओं के समय जिले की मीडिया ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आपदाओं के समय विभिन्न चुनौतीयो का सामना करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर भी खबरो का संकलन कर ससमय लोगो तक सही जानकारी पहुचाना,निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आज के जोखिम भरे जीवन मे बिहार पत्रकार बीमा योजना मीडिया प्रतिनिधियों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवम सहयोगी है।
गौरतलब हो कि इस योजना के तहत मीडिया प्रतिनिधि,उनकी पत्नी एवम उनके दो आश्रित बच्चों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवम 5 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।