साल 2022 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को बिहार सीएम, डिप्टी सीएम और उनके मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. यह परंपरा साल 2005 से चली आ रही है. जब पहली बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने थे.
सभी की संपत्ति का ब्यौरा राज्य कैबिनेट सचिवालय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया है. कई मंत्री ऐसे हैं जिनकी संपत्ति बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी ज्यादा है. जानिए किसके पास कितनी संपत्ति है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार के पास हैं 12 गाय, दिल्ली में फ्लैट
नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति को लेकर जो ब्यौरा सार्वजनिक किया है उसके मुताबिक उनके पास 12 गाय और 10 बछड़े है. नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि उनके पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है. जिसकी कीमत खरीद के वक्त 13.78 लाख रुपये थी और मौजूदा कीमत 58 लाख 85 हजार रुपये है.
सीएम नीतीश ने कहा है कि उनके पास 16 लाख 68 हजार कीमत की चल संपत्ति और 58 लाख 85 हजार कीमत की अचल संपत्ति है. उनके पास 28,135 रुपये की नकदी, बैंक में 50 हजारऔर 1,04,600 के आभूषण हैं. नीतीश कुमार ने सार्वजनिक किया है कि उनके पास 13 हजार रुपये की एक्सरसाइज साइकिल भी है
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा की है उनके पास 75 हजार रुपये और उनकी पत्नी राजश्री के पास एक लाख 25 हजार रुपये हैं. तेजस्वी ने घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने इनकम टैक्स के रूप में 3,76,090 रुपये का भुगतान किया.
तेजस्वी के छह विभिन्न बैंक खातों में 65 लाख रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी के पास बैंक में 1 लाख और 2 लाख 2 हजार 526 की एफडी हैं. राजश्री के पास 2 लाख 5 हजार 343 रुपये की एलआईसी पॉलिसी है. तेजस्वी का बांड और शेयर में 5 लाख 38 हजार रुपये का निवेश है.
वहीं, आभूषणों के बारे में बताया गया कि तेजस्वी के पास 9 लाख 5 हजार 300 मूल्य का 200 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 22 लाख 87 हजार 200 मूल्य का 480 ग्राम सोना और एक लाख मूल्य का 2 किलो चांदी है.
तेजस्वी ने घोषणा की है कि उनके पास फुलवारी शरीफ, पटना, गोपालगंज के फुलवरिया में कृषि भूमि और दानापुर, पटना और गोपालगंज में 3402 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि है.
वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की संपत्ति
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बड़े भाई और वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि उनके पास 1 लाख रुपये नकद हैं और विभिन्न बैंकों में 40 लाख रुपये जमा हैं. तेज प्रताप के पास 2012 मॉडल की बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख रुपये की एक मोटरसाइकिल है. उनके पास 100 ग्राम सोना और एक करोड़ 49 लाख 53 हजार रुपये की चल संपत्ति है.
सीएम नीतीश के करोड़पति मंत्री
* बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. उसके पास एक रायफल और 12 बोर की बंदूक है. उसके पास 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के 10 प्लॉट भी हैं.
* जल संसाधन मंत्री संजय झा के पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें उनकी पत्नी के नाम पर 5.25 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट जमा भी शामिल है.
* उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पास 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
* शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर के पास 1.96 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
* पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी के पास 1.24 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 1 करोड़ रुपये की कृषि भूमि है.
* समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी के पास 2.58 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
* भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के पास 4.42 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
* कला और संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय के पास 3.65 करोड़ रुपये की जमीन और मकान हैं.