देश में एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. वहीं अब दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रदेश में समाधान यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा आज से शुरू होगी और 7 फरवरी तक चलेगी. सीएम नीतीश आज वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा, इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण में 5 जनवरी से होगी. इस यात्रा के बीच सीएम नीतीश कुमार की कोई जनसभा और रैली नहीं होगी, जैसा कि नीतीश की पहले की यात्राओं में हुआ है. यात्रा के दौरान नीतीश केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
किस जिले में कब पहुंचेगी यात्रा?
5 जनवरी को पश्चिम चंपारण से चलने वाली नीतीश कुमार की समाधान यात्रा छह जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी पहुंचेगी. उसके बाद 7 जनवरी को वैशाली, 8 जनवरी को सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंचेगी
प्रशांत किशोर भी चला रहे हैं जनसुराज यात्रा
नीतीश कुमार से पहले बिहार में उनके करीबी रहे प्रशांत किशोर भी अपनी जनसुराज पदयात्रा लेकर निकले हुए हैं. इस यात्रा में वह लगातार लोगों को संबोधित कर रहे हैं. विकास को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनकी राय जान रहे हैं. पीके ने जब से यात्रा की शुरुआत की है, तब से वह लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. मंगलवार को वह पूर्वी चंपारण में थे. यहां कल्याणपुर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज RJD, JDU के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना काम चला रहे हैं, अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं, उनसे मीडिया कभी क्यों नहीं पूछती कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? खैर! मैंने तो इन पार्टियों के लिए काम भी किया है.