सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आईआईटी मुंबई के सहयोग से Embeded System and Robotics Lab का ऑनलाइन उद्घाटन डॉक्टर कवि आर्या प्रोफेसर आई-आईटी मुंबई के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षकोतर कर्मियो ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार ने Robotic को मानवता के विकास के लिए आवश्यक एवं ऐतिहासिक कदम बताया उन्होंने आगे कहा की अगर आसान भाषा में कहु तो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनिकी है जिसमे मशीने अपने खुद के दिमाग के साथ काम करते हैं ठीक वैसे ही जिसा कि हमने मूवीज में रोबोट्स को देखा हैं। और AI तकनीकी की आज के समय में इस्तेमाल की बात करे तो आज हमारे फ़ोन्स में गूगल अस्सिस्टेंट और एप्पल का श्री जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के कुछ उदाहरण हैं
Embeded system and Robotics Lab में छात्रा को बढ़चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित करते हुए, e- yantra, IIT Bombay के प्रति आभार व्यक्त किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोग डॉ० सादिक नईम,HOD कंप्यूटर साईस के निर्देशन में हुआ।
इस मौके पर प्रो० सादिक नईम ने Robotics का मानव जीवन शैली को उत्थान कुल आवश्यक बताते हुए,सरल शब्दों में कहें, तो रोबोट एक ऑटोमैटिक मैकेनिकल डिवाइस है जो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से चलता है और वह सभी काम करता है जिसे आप असाइन करते हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक मशीन में सेंसर्स, कंट्रोल सिस्टम, मैनुपुलेटर्स, पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर जैसे कई उपकरण होते हैं, जिससे इन्हें इंसानों की तरह काम करने में मदद मिलती है। आजकल इन रोबोट्स का इस्तेमाल थोड़ा-बहुत लगभग हर फील्ड में होने लगा है। लेकिन आने वाले दिनों में मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल तथा सर्विस इंडस्ट्री में इसका उपयोग बढ़ने की ज्यादा संभावनाएं देखी जा रही हैं।कृषि, उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रों को Robotics के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा ।
प्रो• निशांत कुमार कहते हैं की रोबोट एक ऐसी आधुनिक टेक्नोलॉजी है जिससे हम कोई भी कार्य करा सकते है। ये दिखने में बिल्कुल इंसानों के जैसे हो सकते है । यह अभी प्रयोगों में चल रहे है और यह कुछ सालो में हकीकत हो जाएगा ।
कुछ कंपनियां जैसे गूगल , अमेज़न , माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी दिंगज़ कंपनियां इसपर काम कर रही है।इन रोबोटों के पास खुद का दिमाग जिसे हम AI कहते है ,होता है। यह मनुष्य से तेज कोई भी कार्य करने में संभव है ।
सुनकर मुझे कुछ हॉलीवुड के फिल्मों का नाम याद आता है जैसे टर्मिनेटर , रोबोट ,अवांजर्स एज ऑफ अल्ट्रान इत्यादि
कार्यक्रम में उपस्थित प्रो•निशांत कुमार,प्रो• धर्मवीर कुमार, डॉ• अरुण कुमार,प्रो• इफ्तेखार अहमद, शाकिर अंसारी मीडिया प्रभारी प्रो• आशीष कुमार इत्यादि।