सीतामढी के दानिश खान ने नेशनल डांस स्पोर्टस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा करके जिले का परचम लहराया है। जालंधर में आयोजित चैंपियनशिप में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सभी को पीछा छोड़ सबसे अधिक अंक बटोर कर दानिश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इससे नगर के साथ ही जिले में खुशी की लहर है। आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह व नेशनल डांस स्पोर्टस चैंपियनशिप के बलविंदर सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया था।
इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर अब दानिश खान का चयन काठमांडू में अप्रैल माह में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल डांस स्पोर्टस प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। दानिश की उपलब्धी पर नृत्य प्रशिक्षक सागर कुमार, मो. जावेद खान, टिंकू खान, सद्दाम खान, भोला खान, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, गुड्डू कुमार, आदि ने बधाई दी।