इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने खेल भावना की धज्जियां उड़ा कर रख दी. तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी करते हुए विस्फोटक अंदाज में कुल 1101 दिन बाद वनडे क्रिकेट में शतक ठोक दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 30वां शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 9 चौके शामिल रहे.
रोहित को शतक से रोकने के लिए कीवी बॉलर ने चली घटिया चाल
तीसरे वनडे मैच में एक चीज पर किसी का ध्यान नहीं गया. दरअसल, मैच के दौरान जब रोहित शर्मा 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो न्यूजीलैंड के एक तेज गेंदबाज ने घटिया चाल चलते हुए खेल भावना की धज्जियां उड़ा डाली. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को शतक से रोकने के लिए ‘हिटमैन’ को चोटिल करने की साजिश रची. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने टीम इंडिया की पारी के 26वें ओवर में दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को चोटिल करने की साजिश रची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने टीम इंडिया की पारी के 26वें ओवर में दूसरी गेंद ऐसी डाली, जिससे रोहित शर्मा अचानक हैरान रह गए. ब्लेयर टिकनेर की वह गेंद सीधे रोहित शर्मा के अंगूठे पर जा लगी. गेंद लगने के बाद रोहित शर्मा बुरी तरह दर्द से कराहते नजर आए, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर सहानुभूति दिखाने की बजाय हंसते हुए नजर आए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर का यह रवैया अरबों भारतीय फैंस को गुस्से से भर देगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कप्तान रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 385 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 85 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों से 101 रन बनाए जो जनवरी 2020 से उनका पहला वनडे शतक है. गिल ने भी 78 गेंद में 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रन की पारी खेलकर अपना चौथा शतक मारा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की तूफानी साझेदारी भी की. हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में 38 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 54 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 385 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.