सीतामढ़ी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) में सेमिनार हॉल में शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार का विषय ‘कंक्रीट मिक्स डिजाइन के प्रकार व इसके महत्व था।
मुख्य वक्ता बीसीई भागलपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओंं को निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले कंक्रीट मिक्स डिजाइन के प्रोपोर्सन के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि कंक्रीट मिक्स डिजाइन विभिन्न पारामीटर पर निर्भर करता है।
सेमिनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आईएस कोड 10262 व एग्रीगेट का कोड आईएस 383 का विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने की। मौके पर समन्वयक सह सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. शशि कुमार, प्रो. धनंजय कुमार समेत कई प्राध्यापकों ने विचार को रखा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंद्रभूषण कुमार यादव ने किया। मौके पर एसआईटी के मीडिया प्रभारी प्रो. आशीष कुमार के अलावा सभी शिक्षक-कर्मी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं थी।