सीतामढ़ी शहर के रीगा रोड वार्ड 6 स्थित माई जी पोखर मोहल्ले की रहने वाली आसिया परवीन ने बिहार में छठा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। उनकी माता साजदा खातून कुशल गृहणी है. पिता मो. मकबूल खैरवा चौक पर चिकेन काउंटर लगाते है।
आसिया परवीन ने बताया कि प्रतिदिन 3 से 4 घण्टे सेल्फी स्टडी करती थी। एक-दो विषय की शहर में ही कोचिंग किया करती थी। सर्वाधिक राजनीति शास्त्र में 97 अंक प्राप्त हुए है। आसिया बताती है कि उन्हें भूगोल विषय में रुचि है। वह आगे सिविल सेवा में जाकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है।
वहीं, दूसरी ओर सुरसंड की बेटी भूमि कुमारी ने कॉमर्स में स्टेट टॉपर की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। भूमि के पिता मनोज साह ऑटो रिक्शा चालक है और मां सरिता देवी कुशल गृहणी है। भूमि विशेश्वर रामेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है जहां शिक्षक भी काफी खुश है।