बिहार की राजधानी पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दीघा थाना क्षेत्र में जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार उसके परिवार ने कर दिया था, वो तीन दिनों बाद अपने घर लौट आया. उसे जीवित देखकर घरवालों के होश उड़ गए.
दरअसल, देवन राय नाम का शख्स एक सप्ताह पहले लापता हो गया था. आनन-फानन में उसके परिजनों ने दीघा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के दौरान 2 दिन पहले पुलिस ने गंगा तट से एक व्यक्ति का शव बरामद किया.
पुलिस ने आनन-फानन में शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पुलिस ने उसे देवन राय का शव बताया और इसकी पुष्टि कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने भी अपने परिवार के सदस्य को मरा हुआ मानकार हिंदू रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
शख्स बोला- कुछ लोग बहला कर ले गए थे दूर
हालांकि, अंतिम संस्कार किए जाने के तीन दिन बाद ही देवन राय जिंदा वापस लौट आए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देवन राय ने परिजनों को बताया कि कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर काम की तलाश में काफी दूर लेकर चले गए थे. उन्होंने कहा किसी तरह अपने घर वापस लौटकर आए हैं.