शनिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था.
इस दौरा उन्होंने कहा, ”बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए असम के गुवाहाटी से लेकर पश्चिम बंगाल के कल्याणी तक, झारखंड के देवघर से लेकर बिहार में दरभंगा तक इस प्लानिंग के साथ नये-नये एम्स खोले गए हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर न जाना पड़े.”
बिहार के दरभंगा में एम्स वाले बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, ”आज पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने दरभंगा में एम्स खुलवाया है. ये सरासर झूठ है. हम तो प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं कि कम से कम जानकारी लेकर कोई बात बोला करें. दरभंगा में अभी तक कोई एम्स नहीं खुला है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयास से यह तय हुआ है कि दरभंगा में ही एम्स खुलेगा.”
तेजस्वी यादव एक चिट्ठी दिखाते हुए कहते हैं कि उन्होंने जून, 2023 में एम्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र भी लिखा था.