भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान से जुड़ी एक ताज़ा जानकारी साझा करते हुए कहा है कि रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए इसरो ने बताया है, “अब उसे सुरक्षित रूप से पार्क कर दिया गया है और उसे स्लीप मोड में सेट कर दिया गया है. एपीएक्सएस और एलआईबीएस उकरणों को बंद कर दिया गया है.”
“लैंडर के मार्फ़त इन उपकरणों में जुटाए गए आंकड़ों को धरती पर भेजा जा रहा है. इस समय बैटरी पूरी तरह चार्ज है.”
इसरो के अनुसार, “सोलर पैनल का झुकाव इस तरह कर दिया गया है कि जब 22 सितम्बर 2023 को जब सूर्य उगेगा तो उसकी रोशनी सीधे इसपर पड़ेगी. रिसीवर को ऑन रखा गया है.”
इसके साथ ही इसरो ने इसके दोबारा काम करने को लेकर उम्मीद जताई है. और अगर ऐसा नहीं होता है तो ये भारत का चांद पर अम्बेसडर रहेगा.