बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। पिछले तीन साल से छात्रवृत्ति लाभ की प्रतीक्षा कर रहे 13 लाख 16 हजार विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए 2 लाख 28 हजार 606, वर्ष 2020-21 के लिए 4 लाख 16 हजार 858 और वर्ष 2021-22 के लिए 6 लाख 81 हजार 391 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान करने की तैयारी में है। आवेदनों का आनलाइन सत्यापन का अंतिम चरण में है। इसी माह छात्रवृत्ति भुगतान किया जाएगा।
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि सभी लाभार्थियों के आवेदनों का सत्यापन अंतिम चरण में है और इसी माह लाभुकों को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान कर दी जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग ने राशि की मंजूरी दे दी है। 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा की एकमुश्त राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में 2 लाख 28 हजार 606 विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं
इनमें से पिछड़ा वर्ग के 1 लाख 20 हजार 61 और अति पिछड़ा वर्ग के 1 लाख 8 हजार 545 आवेदन हैं। वर्ष 2020-21 में कुल 4 लाख 6 हजार 858 आवेदन आए हैं इनमें से पिछड़ा वर्ग के 2 लाख 6 हजार 989 और अति पिछड़ा वर्ग के 1 लाख 99 हजार 555 आवेदन हैं। वर्ष 2021-22 में 6 लाख 81 हजार 391 आवेदन आए हैं। इनमें से पिछड़ा वर्ग के 3 लाख 29 हजार 360 और अति पिछड़ा वर्ग के 3 लाख 52 हजार 31 आवेदन हैं।