गोपालगंज के भोरे थाना में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में एक चौकीदार शराब के नशे में अचानक थाने पहुंच गया और हंगामा करने लगा। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। आरोपी चौकीदार ललन यादव बताया जाता है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शनिवार को भोरे थाना में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव जनता दरबार में फरियादियों की बात सुन रहे थे। इसी बीच चौकीदार ललन यादव पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए थानाध्यक्ष से उलझ गया। दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी।
थानाध्यक्ष से उलझने के क्रम में ललन यादव के मुह से शराब पीने का दुर्गंध आया जिसके बाद ब्रेथएनालाईजर मशीन से जांच किया गया। जांच के क्रम में 31Mg शराब पीने की पुष्टी हुई जिसके बाद ललन यादव को विधिवत गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ललन यादव को निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया। हालांकि उन्होंने थानेदार से मारपीट मामले को इनकार करते हुए कहा की एसएचओ के साथ मारपीट की बात गलत है।