एक समय था जब डायनासोर पृथ्वी पर राज करते थे…लेकिन माना जाता है कि 6.5 करोड़ वर्ष पहले डायनासोर अचानक विलुप्त हो गए थे. इस विशालकाय जीव को विलुप्त हुए बहुत लंबा समय हो चुका है…लेकिन आज भी धरती पर डायनासोर होने के सबूत मिलते रहते है.
चीन की एक रिसर्च टीम ने yunnan प्रांत के Konglong Shan Town में बड़ी संख्या में डायनासोर के पैरों के निशान खोजे हैं जिस जगह पर डायनासोर के पैर के निशान मिले है. उस साइट के geological age measurement से पता चला है कि डायनासोर के पैरों के निशान वाली चट्टान करीब 120 मिलियन वर्ष से ज्यादा पुरानी है. जिसपर आज भी डायनासोर के पैर के निशान साफ साफ दिख रहे है. यहां अबतक 400 से ज्यादा डायनासोर के पैरों के निशान मिल चुके है.
Yunnan प्रांत के Konglong Shan Town में सबसे पहले ये निशान कुछ स्थानीय लोगों ने देखे थे…इसके बाद यहां रिसर्च टीम ने पहुंचकर सर्वेक्षण शुरू किया था. खास बात है कि Konglong Shan Town1990 के दशक से ही डायनासोर के पैरों के निशान की खोज का मुख्य केंद्र रहा है। इसी वजह से इसे “डायनासोर पर्वत” भी कहा जाता है.