बिहार के पूर्णिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां डगरूआ थाना के धनगामा डुमरा गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की. यहीं नहीं, उसके प्राइवेट पार्ट में कपड़ा डाल दिया. मारपीट की इस घटना में विवाहिता की मौत हो गई.
मृतका कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर की रहने वाली थी, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. 10 साल पहले मृतका की शादी पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के धनगामा डुमरा गांव के रहने वाले अजीजुल रहमान 35 से हुई थी, जिससे एक बेटा और तीन बेटियां थीं. मृतका के पिता अजहर आलम और चाचा संजर ने बताया कि शादी के कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा. इसके बाद छोटी बड़ी डिमांड की जाने लगी. नजरंदाज करने पर पति और ससुराल वालों की ओर से बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी.
अजहर आलम ने बताया कि पिछले एक महीने से पति और ससुराल वाले दो लाख कैश और बाइक की डिमांड कर रहे थे. इधर कुछ दिनों से प्रताड़ना बढ़ गई थी. सप्ताह भर पहले कॉल कर बेटी ने मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. मगर उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया, जिसके बाद आखिर में आज दहेज के लिए उसकी हत्या की गई.
शरीर पर चोट के निशान
महिला के पिता ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि बेटी की मौत हो गई है. इसके बाद वे ससुराल पहुंचे. यहां कमरे में लाश मिली. पति और ससुराल वाले करंट लगने से मौत की झूठी कहानी सुना रहे थे. जबकि उन्होंने देखा कि बेटी के हाथ के नस काटे गए थे. शरीर के पिछले प्राइवेट पार्ट पर भी मारपीट के निशान मिले. प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया और फिर उसमे कपड़े ठूस दिए गए थे.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
अजहर आलम के मुताबिक, उन्होंने डगरूआ थाने की पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने पति, ससुर गुलाम मुस्तफा और देवर जियाउल रहमान को हिरासत में लिया है. जबकि सास और भैंसुर मौके से फरार हो गए. इस मामले में पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. दो अन्य फरार हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया है