क्या बिहार में फिर से सरकार बदलने वाली है? क्या सीएम नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले हैं? क्या जेडीयू फिर से एनडीए का साथ छोड़कर इंडिया ब्लॉक ज्वाइन की तैयारी कर रही है. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव आज (3 सितंबर) अचानक से मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.
मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी साथ थे. इसके बाद से पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई और चर्चाओं का बाजार हो गया. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव खुद मीडिया के सामने आए और सीएम से मिलने का कारण बताया.
तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि हम लोगों ने 9वीं अनुसूची को लेकर बातचीत की है. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सीएम ने क्या कहा? तब तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी तो कह रहे हैं कि मामला कोर्ट में है. तो हम भी बोले कि भाई हम भी कोर्ट पहुंच गए है. आप भी अच्छे से रखिए और हम भी रखते हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में बिहार के नए सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई है.
बता दें कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष मिलकर करते हैं. सूत्रों के मुताबिक, नए सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सहमति बन गई है. बता दें कि उप-मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार पुराना सचिवालय पहुंचे थे.
इस दौरान तेजस्वी ने तकरीबन 8 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इससे पहले दोनों की मुलाकात लोकसभा चुनाव के समय पटना से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में हुई थी. इस मुलाकात के बाद भी सियासी पारा चढ़ गया था.
एक बार फिर से दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, क्रीमिलेयर और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर जेडीयू ने विपक्ष के सुर में सुर मिलाए हैं. इससे सियासी पारा चढ़ गया है.