सीतामढ़ी में हिंदी और भोजपुरी एंकरिंग एवं कॉमेडी में रामू रंगीला का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है रामू जब मंच पर अपनी मधुर स्वर से आवाज निकालते हैं तो श्रोता मंत्र मुक्त होकर झूमने लगते हैं। अगस्त महीने में नेपाल के जनकपुर मैं आयोजित महोत्सव में रामू ने ऐसी तान छोड़ी थी वहां मौजूद सभी लोग घूमने पर मजबूर हो गए।
उनकी आवाज से मंत्र मुग्ध होकर समाज के अध्यक्ष सरोज कुमार ने उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया सीतामढ़ी शहर से सटे महानपुर गांव निवासी रामबाबू पासवान उर्फ़ रामू रंगीला सीतामढ़ी, आरा, पटना, सोनपुर, बनारस,लखनऊ, कोलकाता, नेपाल, नासिक सेमत कई शहरों में अपनी आवाज की जादू की बिखेर चुके हैं।
उपलब्धि – वर्ष 2015 में सीतामढ़ी डीएम और पटना कला संस्कृति विभाग भी रामू रंगीला को कर चुके हैं सम्मानित…!
रामू रंगीला शुरुआती से ही रंगमंच के प्रति रहा लगाव ,1992 से रामू रंगीला ने रंगमंच दी पहली प्रस्तुति। कई नाटकों को जीवतता के साथ सीतामढ़ी में कोई प्रस्तुति दी लेकिन कॉमेडी के क्षेत्र से उन्हें ज्यादा लगाव हो गया। अपनी कॉमेडी के साथ वे एंकरिंग का रियाज करते हैं। यही नहीं लोग जब तक कई हीरो का आवाज सुन ना ले, लोग वहां से हटते नहीं है।
हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में मिल चुकी है सफलता
रामू रंगीला अब तक 15 फिल्मों में काम कर चुके हैं। भोजपुरी फिल्म नायक द बॉस, बिरजुआ ठेला वाला, जनम जनम का प्यार, मितवा और हिंदी फिल्म पप्पू पास हो गया व दहेज बना फांसी का फंदा समेत कई फिल्मों में इनको सफलता मिल चुकी हैं। रामू रंगीला कॉमेडियन एंकरिंग व पेंटर के नाम से भी मशहूर है।
रामू रंगीला का एक अपना यूट्यूब चैनल है जो करीब 55 हजार सब्सक्राइबर है इनका यूट्यूब यूट्यूब पर कई ऐसे शॉर्ट फिल्म एवं कई ऐसी कॉमेडी वीडियो बनाकर अपनी पहचान बनाई एवं आप इनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल रामू रंगीला स्टूडियो है जो कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उनके वीडियो को भी देख सकते हैं।