बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार देर रात बारात की एक गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से कार सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच-527 सी पर हुई। लूटने के इरादे से बाराती की गाड़ी को अपराधियों ने ओवरटेक कर रुकवाया। इसके बाद पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। तीन गोलियां एक युवक को लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक रुन्नीसैदपुर के माधोपुर गांव निवासी आलोक कुमार (22) है। उधर, सूचना पर एसडीपीओ पुपरी अतुनु दत्ता मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार आलोक अपने एक साथी की शादी की बारात में जाने के लिए पांच दोस्तों के साथ चोरौत के लिए कार से निकला था। निर्माणाधीन एनएच 527सी होकर पुपरी-चोरौत की सीमा बेहटा हेचरी के समीप कार पहुंची। इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने कार लूटने के इरादे से ओवरटेक कर उन्हें रुकवाया। फिर एक अपराधी ने पिस्टल निकाली। कार सवार लोगों ने बचने के लिए गाड़ी चलानी चाहिए। तभी लुटेरे ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गाड़ी के सामने से और दो गोली पीछे से आरपार कर गयई। इसके बाद सभी कार छोड़कर भागने लगे। अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। आलोक को तीन गोलियां लग गईं। अन्य लोगों ने जंगल में छिपकर अपनी जान बचाई।
मृतक के एक साथी ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम के पहुंचने पर सभी बाहर निकलकर गोली से जख्मी आलोक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ. शशिभूषण मणी ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना के बाद शादी समारोह से भी कई लोग अस्पताल पहुंचे।