सीतामढ़ी। मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी मुकेश्वर राय (35 वर्ष) की मौत मामले के तुल पकड़ने के बाद जांच में तेजी आयी है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत की गंभीरता से लेते हुए कारा प्रशासन ने हर पहलु पर जांच शुरू कर दी है। जेल के एआईजी राजीव कुमार, उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ प्रशांत सिन्हा, डीएम रिची पांडे, एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ सदर राम कृष्ण, सदर एसडीओ संजीव कुमार आदि अचानक से जेल में पहुंचे। अचानक से इनके आने से कारा प्रशासन व कैदियों के बीच खलबली मच गई। उक्त अधिकारियों ने कई बंदियों से बयान लिया।
बंदी की ट्रीटमेंट से संबंधित कागजात जांच किए गए। कारा प्रशासन ने एआईजी द्वारा मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट दिखाए। कारा के सभी शाखाओं से संबंधित पंजियों की जांच की। जेल में दो घंटे से अधिक डीएम व एसपी मौजूद रहे। दोनो अधिकारी के जाने के बाद भी एआईजी की जांच देर शाम तक जारी रही। कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक राम विलास दास, सहायक अधीक्षक पंकज कुमार व प्रीति कुमारी, कारा के डॉ मधुरेंद्र गुप्ता व उदय भान सिंह से एआईजी, डीएम व एसपी ने काफी देर तक पूछ ताछ की। साथ ही जेल परिसर की साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की मूलभूत सुविधाएं व रसोई घर का गहन अवलोकन किया। वहीं जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए चहारदीवारी, निगरानी प्रणाली एवं सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता आदि की जांच की गई। जेल के एआईजी एवं उप निदेशक हेल्थ सारा रिपोर्ट लेकर रात्रि में ही पटना लौट गए।
