बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक करनामा रामपुर हरि थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लूट की शिकायत करने पहुंचे कॉलेज के क्लर्क की ही पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी. गाली-गलौज कर पुलिस ने क्लर्क को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर 100 से ज्यादा बार लाठियां से पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया. इस दौरान पीड़ित युवक बार-बार रहम की भीख मांगता रहा है, लेकिन थानेदार ने उसकी एक भी न सुनी.
मुजफ्फरपुर जिले के विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात विशाल कुमार 8 जुलाई को 2 लाख 11 हजार 200 रुपए लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था. इस दौरान कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उससे ये रकम पिस्टल की नोक लूट ली. इसकी शिकायत दर्ज कराने जब विशाल कुमार रामपुर हरि थाना पहुंचा, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह विशाल की बेरहमी से पिटाई शुरू दी.
शिकायत करने पर पीड़ित की पिटाई
थानाध्यक्ष ने विशाल को पैर, घुटने, पीठ और हाथ में चोट के पहुंचने के बाद थाने के एक रूम में बंद कर दिया. पीड़ित विशाल ने बताया कि कॉलेज के 2,11,200 रुपये लेकर वह सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर रुपये लूट लिए. जब इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा तो थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए. थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा, विशाल पर लूटपाट खुद करवाने की बात कबूलने का दबाव बनाने लगे.
विशाल सदर अस्पताल में भर्ती
विशाल का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उससे कहा कि लूटपाट खुद करवाने की बात कबूल कर लो, नहीं तो किसी केस में फंसाकर एनकाउंटर कर दूंगा. बात नहीं मानने पर थानाध्यक्ष ने एक कमरे में बंद कर विशाल की गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद रात करीब 10:30 विशाल को थाने से भगा दिया गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे अगले दिन जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
थानेदार ने कान पकड़कर मांगी माफी
विशाल के पूरे शरीर पर डंडे के निशान है. मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष बुधवार रात पीड़ित विशाल से मिलने सदर अस्पताल पहुंगए गए, जहां उन्होंने पीड़ित को बोला लूटपात के मामले में केस दर्ज कर लिया है. आगे वह कहते हैं कि हम अभी डंडे लाते हमको भी पीट दिजिए दो लोगों के सामने. आगे वह युवक और उसके परिवार से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. थानेदार का कान पकड़कर माफी मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
वायरल वीडियो और मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने जांच का आदेश एएसपी को दिए हैं. जांच के बाद वह कार्रवाई की बात कही है. मीडिया के बात करते हुए पीड़ित क्लर्क के पिता फफक-फफक कर रोने लगे. पिता मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं पीड़ित युवक ने मामले में राज्य और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
