पटना के खगौल थाना इलाके में छह जुलाई को स्कूल संचालिका के पति अजीत कुमार की हत्या में शामिल दोनों शूटरों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर घटना में प्रयोग किए गए हथियारों को बरामद करने लिए पूछताछ करेगी। इस मामले में अब तक हुए खुलासे के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे।
विदित हो कि खगौल थाना इलाके की स्कूल संचालिका रीता सिन्हा पर सुपारी देकर अपने ही पति अजीत कुमार की हत्या करवाने का आरोप है। मामले में पुलिस ने जांच के बाद स्कूल संचालिका और हत्या में लाइनर की भूमिका निभाने वाले उसके ड्राइवर मंसू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की दबिश के चलते दोनों शूटरों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसमें शाहपुर थाना इलाके के शिकारपुर निवासी रौशन कुमार और विजेंद्र कुमार शामिल हैं।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल संचालिका और उसके पति के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। इसे लेकर महिला ने दस लाख रुपये सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी।
