सीतामढ़ी। मेहसौल ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण करने गुरूवार की देर रात डीएम रिची पांडेय अधिकारियों के साथ पहुंचे। डीएम ने पुल निगम को निर्देश दिया कि सोनबरसा लाइन का निर्माण कार्य 30 सितंबर 2025 तक और पुपरी लाइन का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा किया जाना चाहिए। जिला पदाधिकारी के निर्देश से निर्माण कार्य में तेजी आने की संभावना है और निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा होने की उम्मीद है। डीएम रिची पाण्डेय ने बताया कि एसीएस और चेयरमैन पुल निगम से भी बात हुई है। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि समय सीमा के अंदर मेहसौल ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा।
निर्माण कार्य समय पर पूरा होने से यातायात और आवागमन में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर एसडीओ सदर, डुमरा सीओ डौली झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परियोजना की गति बढ़ाने के लिए कार्य एजेंसी को मैनपावर और मशीनरी की संख्या में तत्काल वृद्धि करनी होगी। वहीं, पुल निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि वे आरओबी कार्य की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि प्रगति की नियमित समीक्षा हो सके।
निरीक्षण के क्रम में पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एजेंसी को आवश्यक रोड ब्लॉक की अनुमति प्रदान की गई है, और यात्रीगण वैकल्पिक मार्गों से आवागमन कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरओबी से जुड़ी सड़कों पर फैली कीचड़ व गंदगी को हटाकर उन्हें सुगम एवं मोटरेबल बनाया जाए, ताकि आमजन को आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
