सीतामढ़ी जिले के बहुचर्चित व्यवसायी पुट्टू खान हत्याकांड मामले में अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार की देर शाम को कांग्रेस सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मेहसौल चौक स्थित मृतक पुट्टू खान के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और उन्हें ढाढ़स बंधाया।
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बुधवार सुबह ही बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर तीन माह के भीतर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। सांसद श्री यादव ने कहा कि आज बिहार में हालात भयावह हो चुके हैं। किसकी हत्या कब हो जाए, किसका दुष्कर्म कहां हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।
पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। आमजन, व्यापारी, महिलाएं, कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पुट्टू खान जैसे मामले इस बात का प्रमाण हैं कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो जनता को सड़कों पर उतरकर न्याय की लड़ाई लड़नी होगी।
