सोनबरसा। अपराधियों की गोली से जख्मी चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की पटना में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही चिलरा गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-22 स्थित चिलरा मोड़ पर टायर जलाकर घंटों सड़क जाम किया। बांस-बल्ला लगाकर ग्रामीणों ने सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया। करीब तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। ग्रामीणों ने दी चेतावनी, जल्द हो हत्यारे की गिरफ्तारी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी की अगर जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह की घटना से हर कोई डर गया है। डर के साये में न तो व्यवसाय होगा और न लोग अंधेरा होने पर कहीं आ-जा सकते हैं। ऐसे में पुलिस को सख्ती के साथ जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करनी चाहिए। 19 की रात दुकान से घर जाने के दौरान मारी थी गोली ज्ञात हो कि 19 जुलाई की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर उन्हें गोली मारी गई थी।
गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज चिलरा गांव में शनिवार की रात चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की गोली मारकर हत्या मामले में चौकीदार के फर्द बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। चौकीदार रामप्रीत राउत के बयान में बताया गया है कि वे गश्ती में थे, तभी सूचना मिली कि गांव में रामईश्वर महतो के घर के सामने सोनेलाल महतो को गोली मार दी गई है। घटना रात करीब 9:30 बजे हुई। हनुमान चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने थाना को खबर दी और घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सोनेलाल मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
तभी पीछे से आए बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। उधर, थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घर पर पहुंचे सैकड़ो लोग भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान मंदिर चौक व चिलरी गांव के बीच व्यवसायी सोनेलाल महतो का शव पहूंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया। शव आने की खबर से घन्टो पहले से अंतिम दर्शन व परिजनों को सांत्वना देने हजारों की संख्या में आस पास के लोग की भीड़ जुटी थी। घटना को लेकर सभी के जुबान पर पुलिस-प्रशासन को लेकर तरह -तरह की चर्चा थीं। पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। परिजनों के चीत्कार से लोगों की आंखे भी नम हो गई थी। मृतक को दो विवाहित पुत्र व एक अविवाहित पुत्री हैं।
