सीतामढ़ी पुलिस ने शहर और गांव की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नई पहल की है। इसके तहत टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) और पुलिस पिकेट की स्थापना की जा रही है।
सबसे पहला टीओपी सदर अस्पताल में स्थापित किया जा रहा है। यहां रोजाना 800 से 1000 मरीज और उनके परिजन आते हैं। अस्पताल परिसर में अब 24 घंटे दो एसआई स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के अनुसार यह टीओपी एक-दो दिन में पूरी तरह कार्यरत हो जाएगा।
टीओपी थाने की एक उपशाखा के रूप में काम करेगा। यह भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित की जाती है। इसकी जिम्मेदारियों में कानून व्यवस्था बनाए रखना, यातायात नियंत्रण, बैंक और संस्थानों की निगरानी, वारंट तामील और क्षेत्र के उपद्रवियों पर नजर रखना शामिल है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ाने की योजना है। सुप्पी, मेजरगंज, परसौनी, बाजपट्टी और रामनगर में पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे। सुप्पी में नया मॉडल थाना तैयार है और पुराने भवन को पिकेट में बदलने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर टीओपी और पिकेट की स्थापना से आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और चयनित स्थानों पर पिकेट स्थापना की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
