सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र भवदेपुर वार्ड 1 के युवक को नेपाल के लंगूर खोला में गोली मार हत्या की गयी। साथ ही उसपर चाकू से भी कई वार किया गया। मंगलवार को उसका शव भाई नेपाल पुलिस से रिसिव कर भवदेपुर वार्ड 1 स्थित घर लेकर आया। शव के गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार को रो-रोकर बूरा हाल था। आस पड़ोस के लोग उसे ढ़ाढस बंधा रहे थे। परिजन ने बताया कि पंकज ऑटो चलाता था। मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना पर हमलोग नेपाल के सिंधुली गए। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस से शव बरामद किया।
रंजीत ने बताया कि हत्या मामले में बयान के आधार पर सिंधुली जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसमें अवनीश कुमार दास व अन्य को आरोपी किया है। मृतक के भाई ने बताया कि भाई पंकज कुमार अपने दोस्तों के साथ नेपाल के मिंडहुली ज़िले में मधुगंगा महादेव मंदिर दर्शन के लिए गया था। रविवार कि रात जब मेरा भाई पंकज टोली में पदम बहादुर वीडियो के पास गौशाला में आराम कर रहा था, तभी उसे अवनीश कुमार दास ने गोली मार दी और भाग गया।
भाई ने बताया कि पंकज के शरीर पर गोली के साथ चाकू के भी निशान थे। मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी अवनीश का रिश्तेदार नेपाल में रहता है। जहां उसने अपने रिश्तेदार के बंदूक से पंकज को गोली मार दी, इतना ही नहीं गोली मारने के बाद अवनीश ने कई बार उसपर चाकू से हमला किया है। लोगों की भीड़ जुटने पर वह फरार हो गया। भाई ने बताया कि हत्या क्यों की गयी यह पता नहीं चल सका। उसके साथ गए अन्य दोस्तों से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट जानकारी मिलेगी। भाई के हत्या के बाद उसके दोस्त भी डरे सहमे है। भाई रंजीत कुमार ने बताया कि शव सिंधुली मुर्दाघर से प्राप्त किया। घटना के संबंध में रीगा थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मामले के संबंध में जानकारी मिली है, आवेदन मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध कारवाई कि जाएगी।
