सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दौरा किया। वे आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर परिसर पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी और JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी थे।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले माता सीता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उर्विजा कुंड समेत अन्य स्थलों का जायजा लेकर आगामी 8 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
15 मिनट तक पुनौरा धाम में रहे CM नीतीश
नीतीश कुमार करीब 15 मिनट तक पुनौरा धाम में रहे। वहां से वे सड़क मार्ग से डुमरा स्थित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर गए। भोजन और पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद डुमरा हवाई अड्डे से पटना के लिए रवाना हो गए।
8 अगस्त को मंदिर का होगा शिलान्यास
पुनौरा धाम में 8 अगस्त को अयोध्या की तर्ज पर मां सीता के मंदिर का शिलान्यास होना है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
883 करोड़ रुपए का बजट मंजूर
हाल ही में नीतीश कैबिनेट ने पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। मंदिर का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के जाने के बाद महंत कौशल किशोर दास ने कहा कि सीएम भूमि पूजन का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद विश्व में सीतामढ़ी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
महंत ने कहा कि यह सीता जी की कल्पना थी कि पहले राम का मंदिर बने फिर सीता जी का। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि मोदी जी के राज में ही हिंदुओं के आस्था से जुड़े स्थलों का विकास हो रहा है।
