राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को घोषणा की कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे. उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए यह घोषणा की.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तेज प्रताप ने कहा, “टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है… इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “जिसकी भी सरकार बने, अगर वे युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेंगे, तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे. हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे.”
तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उनके “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.बाद में, लालू ने भी तेज प्रताप से सारे रिश्ते तोड़ लिए.
तेज प्रताप ने उनके खिलाफ साजिश रचने का लगाया था आरोप
उसके बाद बिहार के पूर्व मंत्री ने उनसे भावुक अपील करते हुए कहा कि वह और उनकी मां राबड़ी देवी उनके लिए पूरी दुनिया हैं.उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ “लालची लोग” उनके साथ राजनीति कर रहे हैं.
इससे पहले, उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की साजिश रची थी और कहा था कि वह “उन 4-5 लोगों के नामों का खुलासा करेंगे.”
बहनों को एक्स पर कर दिया अनफॉलो
उन्होंने कहा था, “मैं डरने वालों में से नहीं हू… मैं स्थिति का सामना करूंगा… मैं उन 4-5 लोगों के नामों का खुलासा करूंगा, जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है. बिहार की जनता ने देखा है कि कैसे राजद के कुछ लोगों की वजह से मुझे पार्टी से निकाल दिया गया. जनता मेरे स्वभाव से परिचित है. मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ 4-5 लोगों ने ऐसा किया है. अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा.”
परिवार में चल रहे इस घमासान के बीच, तेज प्रताप ने शुक्रवार को अपनी बहनों मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को ‘X’ (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) से अनफॉलो कर दिया.उन्होंने राजद के आधिकारिक हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया.हालांकि, वह अब भी ‘X’ पर लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को फॉलो करते हैं.
