सीतामढ़ी में BPSC नव-नियुक्त प्रधान शिक्षिका आरफा नाजनीन को जिला शिक्षा कार्यालय में हंगामा करना महंगा पड़ गया। कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार और धमकी देने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वह प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर बसंत बाजपट्टी में पदस्थापित था।
आरोपी शिक्षिका पर गंभीर आरोप
घटना 26 जुलाई 2025 को दोपहर 2:55 बजे से 3:27 बजे के बीच की है। आरफा नाजनीन अपने भाई के साथ जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचीं। वहां मौजूद कर्मियों के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हुए कार्य में बाधा पहुंचाई। इसके बाद वे जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के कक्ष में भी पहुंचीं। वहां उनके द्वारा भी “देख लेने” जैसी धमकी दी गई।
स्पष्टीकरण असत्य पाया गया
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी दिन पत्रांक 1999 के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा। आरफा द्वारा दिया गया जवाब असत्य, भ्रामक और अस्वीकार्य पाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
रीगा BEO कार्यालय में मिलेगा मुख्यालय
निलंबन के दौरान आरफा नाजनीन का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रीगा का कार्यालय निर्धारित किया गया है। नियमानुसार, इस अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मणि त्रिपाठी ने कहा, “शिक्षकों को अनुशासन और मर्यादा का पालन करना चाहिए। जो शिक्षिका खुद नियम तोड़े, वह बच्चों को क्या सिखाएगी?
