आज रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई बहन के स्नेह को दर्शाने वाले इस पर्व बहन अपने भाई की तरक्की की कामना करती है तो वहीं बहन की सुरक्षा का भाई संकल्प करता है. इस बार रक्षाबंधन आज यानी 9 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है. भाई की कलाई पर बंधने वाली राखी एक पवित्र धागा है जो भाई बहन को पावन रिश्ते में बंधती है. आइए जानें इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है और भद्रा लगेगा या नहीं. साथ ही ये भी जानेंगे कि इस दिन राहुकाल कब से कब तक रहेगा.
रक्षाबंधन 2025 तिथि क्या है
हिंदू पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 मिनट पर शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025, शनिवार के दिन धूमधाम से मनाया जाएगा.
9 अगस्त रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त और राहुकाल
राखी बांधने के लिए शुभ समय सुबह 5:47 से लेकर दोपहर 1:24 बजे होगा. हालांकि ध्यान रखें कि 9 अगस्त 2025 को सुबह 09:03 बजे से लेकर 10:41 बजे तक राहुकाल होगा और इस समय राखी बांधना शुभ नहीं होगा.
9 अगस्त 2025 को मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – 04:22 से लेकर 05:04 तक होगा.
प्रातः सन्ध्या – 04:43 से लेकर 05:47 तक होगा.
अभिजित मुहूर्त- 12:00 से लेकर 12:53 तक होगा.
विजय मुहूर्त – 14:40 से लेकर 15:33 तक होगा.
गोधूलि मुहूर्त – 19:06 से लेकर 19:27 तक होगा.
9 अगस्त 2025 को शुभ योग
9 अगस्त 2025 को शुभ योग- सर्वार्थ सिद्धि योग (सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक)
क्या रक्षाबंधन पर भद्रा का साया होगा?
हर साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया तो होता है लेकिन इस बार ऐसा शुभ समय बन रहा है जिसमें भद्रा का साया नहीं रहेगा. दरअसल, इस बार भद्रा 8 अगस्त को दोपहर के समय 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होकर 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसके बाद राखी बांधने के समय कोई भद्रा नहीं लगेगी.
रक्षाबंधन 2025 पूजन विधि
रक्षाबंधन पर बहनें थाली सजाएं.
थाली में रोली, अक्षत, दही, चंदन, रक्षासूत्र और मिठाई रखें.
घी का दीपक जलाएं.
रक्षासूत्र और पूजा की थाल सबसे को पहले भगवान को समर्पित कर दें.
इसके बाद पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके भाई बैठ जाएं.
इसके बाद भाई को तिलक लगाएं.
राखी बांधें और फिर आरती करें.
भाई को अगर रक्षासूत्र या कलावा बांध रही हैं को पहले उसमें चंदन लगा दें. ऐसा करना अति शुभ होगा.
मीठा खिलाकर भाई के लिए मंगल कामना करें.
राखी बांधते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखें
रक्षासूत्र बांधने के समय इस बात का ध्यान रखें कि भाई और बहन का सिर खुला न हो.
रक्षासूत्र बंधवाने के बाद माता-पिता, घर के बड़ों समेत गुरु का आशीर्वाद लें.
भाई बहन को अपने सामर्थ्य अनुसार उपहार दें या धनराशि भी दे सकते हैं.
