बरियारपुर गांव के समीप रविवार की शाम को बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो की मौत हो गयी वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। मृतक की पहचान पुपरी थाना के शाहपुर गांव निवासी मो. फैयाज की पत्नी नासरिन खातून व बेटी फलकनाज प्रवीण के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी बाइक चालक की पहचान मृतक के रिश्तेदार मुजाहिद के रूप में की गयी है। वहीं जख्मी ई रिक्शा चालक की पहचान भैरोकोठी निवासी मो. तस्लीम के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को गाड़ी में लेकर सदर अस्तपाल पहुंची।
जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के रिश्तेदार मुजाहीद की गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में रखकर इलाज कर रही है। उधर, ईरिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना स्थल से ई रिक्शा और बाइक को जब्त कर लिया गया है। उधर, सूचना पर मृतक केपरिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजन ने बताया कि रविवार की शाम को आवापुर से अपने नंदोसी के साथ नासरिन व उसकी बेटी किसी काम से सीतामढ़ी आ रही थी। इसी दौरान बरियारपुर के पास अनियंत्रित ई- रिक्शा से टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी नासरीन व उसकी बेटी उछलकर दूर जा गिरी। उधर, हादसे के बाद एनएच पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसपर भासर पीकेट प्रभारी रविकांत दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। पीकेट प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अबतक मृतक के परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाईकर रही है।
