सीतामढ़ी के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरवी में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। जहां क्लास 11 के छात्र कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों को प्रत्येक शनिवार-रविवार रात को प्रताड़ित करते हैं। स्कूल कैप्टन के नाम पर नीलगिरी (ए) हाउस के 11वीं कक्षा के छात्र जूनियर बच्चों को रात 10 से 12 बजे तक बुलाते हैं।
वे बच्चों के हाथ पकड़कर उनकी पीठ, चेहरे और पैरों पर डंडों से मारते हैं। कई बार बच्चों के नाक और कान से खून निकल जाता है। 17 अगस्त की रात को 50 से अधिक बच्चों को पीटा गया। अगले दिन मीडिया के पहुंचने पर मामले को दबाने की कोशिश की गई। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के साथ भी सीनियर छात्रों ने दुर्व्यवहार किया।
स्कूल कैप्टन को समझाने का किया गया प्रयास
अरावली बी हाउस के मास्टर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि वे स्कूल कैप्टन को समझाते हैं। नीलगिरी हाउस मास्टर अशोक उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने शोर सुनकर बचाव का प्रयास किया।
शिकायत करने पर भी नहीं होती कार्रवाई
पीड़ित छात्रों का कहना है कि वाइस प्रिंसिपल ए.के. सिंह को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टा शिकायतकर्ता को फिर पीटा जाता है। छात्रों को हाफ पैंट पहनने, घर का स्लीपर लगाने या शर्ट की बांह मोड़ने पर भी प्रताड़ित किया जाता है।
