सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध और घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को अपने पद से हटा दिया है। मेहसौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फेराज हुसैन को एसपी अमित रंजन ने लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि उनकी जगह थाना संचालन की जिम्मेदारी 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर मो. असदुल्लाह को सौंपी गई है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया है कि मेहसौल क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई थी। खासकर बाइक चोरी जैसी घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेहसौल क्षेत्र में सर्वाधिक बाइक चोरी की घटनाएं हुई है।
मगर, बरामदगी न के बराबर हुई है। बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। लगातार मिल रही शिकायतों और घटनाओं के सिलसिले में थानाध्यक्ष के कार्यों की समीक्षा की गई, इसमें पाया गया कि अपराध नियंत्रण में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका। इसके बाद एसपी ने यह निर्णय लिया गया। इधर, शहर के चर्चित व्यवसायी व जमीन कारोबारी वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान की हत्या के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी नही होने पर नाराज परिजनों ने भी थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।
दो दिन पूर्व पुट्टू खान के परिजनों ने एसपी से मिलकर थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने में वें रुचि नही ले रहे। परिजनों ने एसपी से पुट्टू खान हत्याकांड के अनुसंधान से हटाने के साथ-साथ उन्हें थानाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की थी। वहीं मेहसौल क्षेत्र में घटनाओं पर अंकुश न लगने से लोगों में असंतोष का माहौल था। नए थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित एसआई मो. असदुल्लाह को अपराध नियंत्रण और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की मजबूती सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि नई कार्यशैली और सख्त निगरानी से हालात में सुधार आएगा। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध पर प्रभावी रोकथाम और आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिले में लगातार समीक्षा की जा रही है और लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
