सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा में गुरुवार की शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर सनसनी फैला दी। घटना परसौनी मोड़ (डुमरा थाना क्षेत्र) के पास हुई, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मदन कुमार को निशाना बनाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान डुमरा प्रखंड के परोहा पंचायत की मुखिया के देवर मदन कुमार के रूप में हुई है। गोलीकांड की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतक हाल ही में एक जमीन सौदे में उलझे हुए थे।
पुलिस ने बरामद किए खोखे, छापेमारी तेज
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ और डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे भी बरामद किए हैं। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब सात बजे अपराधी अचानक पहुंचे और बेहद करीब से गोली चला दी। अचानक हुई इस वारदात में मदन कुमार को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आस-पास के दुकानदार और राहगीर घबराकर भाग खड़े हुए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
