सीतामढ़ी में गुरुवार को एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर सहायक शिक्षिका से मारपीट और मिड-डे मील घोटाले के आरोप है। उन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय भनसपट्टी की है।
प्रार्थना सभा में विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
सहायक शिक्षिका सविता कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि प्रार्थना के दौरान बच्चों की कतार को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच प्रधानाध्यापक ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे बरसाने लगे। आरोप है कि उन्होंने शिक्षिका के कपड़े फाड़ दिए और ओढ़नी उतारकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।
मिड-डे मील घोटाले का आरोप
शिकायत में यह भी बताया गया कि प्रधानाध्यापक छात्रों की फर्जी हाजिरी लगाकर मिड-डे मील की राशि का गबन करते थे। जब शिक्षिका ने इस पर आपत्ति जताई तो उनके साथ मारपीट की गई।
थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक से पूछताछ की जा रही है। मामले में वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच होगी। घटना से क्षेत्र के शिक्षकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
