सीतामढ़ी में शनिवार की रात पोते ने दादा की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या को अंजाम देने बाद मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। घटना जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव की है।
टहलने के दौरान हुआ विवाद, चाकू से कई वार
मृतक की पहचान 62 वर्षीय नवल किशोर ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं आरोपी 28 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार है। जानकारी के अनुसार, नवल किशोर ठाकुर रात में टहलने निकले थे। ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर के पास दादा-पोता में कहासुनी शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने धारदार चाकू से दादा के सीने और पेट पर कई वार कर दिए।
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
घटना के बाद लोग उन्हें गंभीर हालत में सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच आरोपी धमकी देते हुए भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुखबिंद्र नैन पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आरोपी को मौके से दबोच लिया।
घरेलू विवाद और संपत्ति बंटवारे का मामला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर ने अपने ही बेटे पुरुषोत्तम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण घरेलू विवाद और संपत्ति का बंटवारा है। वारदात में प्रयुक्त चाकू की तलाश की जा रही है।
गांव में दहशत और आक्रोश
इस सनसनीखेज हत्या से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति विवाद में पोते द्वारा दादा की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।
