दिवाली के दिन सीतामढ़ी के मेहसौल ओपी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। शहर के प्रतापनगर में एक प्राइवेट स्कूल में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
दिवाली की शाम करीब 9 बजे अचानक स्कूल परिसर से आग की लपटें उठने लगी। क्लास रूम में रखे कई बेंच-डेस्क पल भर में जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मेहसौल ओपी प्रभारी इम्तियाज अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है।
वहीं, अग्निशमन की गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण आग बुझाने में देरी हुई, लेकिन दूसरी गाड़ी आने तक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।