बिहार काउंसलिंग ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं के मेधावी छात्र / छात्राओं को पुरस्कृत किए जाने हेतु निशुल्क (श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 एवं सर सी.वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस- 2025 )प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
आज सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी डॉ सुनील कुमार प्राचार्य के निर्देश पर प्रो• निशांत कुमार एवं शाकिर अंसारी सीतामढ़ी के (1)संस्कार भारती उच्च विद्यालय भासर ,
(2)आर.पी. मिशन स्कूल भासर,
(3)राजकीय मध्य विद्यालय भगवानपुर चौबे बाजपट्टी विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं टीचरों से मुलाकात की एवं जानकारियां साझा की।
प्रो• निशांत कुमार ने आगे कहा कि परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कराया जायेगा! छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा केंद्र पर निर्धारित अवधि में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न 0.25 अंक कटौती की जाएगी।
परीक्षा के लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 5/10/2024 से 30/10/2024 तक निर्धारित की गई है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हैं👇👇
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 22/11/2024 से 24/11/2024 आवश्यकता अनुसार इस परिवर्तित भी किया जा सकता है जो निर्धारित की गई है तिथि एग्जाम की।
जिला स्तर पर तृतीय से दसवां स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा ।
एवं राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6 वीं से 12वीं तक के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 एवं सर सी.वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को लैपटॉप मेडल एवं पत्र प्रदान किया जाएगा।