सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा सीतामढ़ी के सातवें सेमेस्टर के छात्र अभय राज को गेट परीक्षा में पूरे भारत में 22 वां रैंक आया है। अभय राज संस्थान के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के चौथे वर्ष के छात्र हैं । अभय राज ने गेट एग्जाम के कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पेपर में एग्जाम दिया था जिसमें 100 मार्क्स के एग्जाम में 81.28 मार्क्स लाकर इन्होंने 935 गेट स्कोर करने के साथ साथ ही पूरे भारत में 22वा स्थान हासिल किया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने अभय राज के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहां की अभय के इस उपलब्धि से संस्थान के और भी छात्र प्रेरित होंगे और उन्हें गेट एग्जाम में अच्छा करने का मोटिवेशन मिलेगा। अभय के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कंप्यूटर साइंस ब्रांच के एचओडी प्रो शादिक नईम ने कहा की पूरे भारत में AIR 22 रैंक आना हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात हैं। इस रैंक पे अभय देश के सबसे अच्छे आईआईटी से एमटेक कर सकते हैं। अभय के इस उपलब्धि से उनके जूनियर्स भी इंस्पायर होंगे और उन्हें भी आगे इस तरह के एग्जाम में अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।
मिडिया को जानकारी देते हुए संस्थान के मिडिया इंचार्ज डॉ आशीष कुमार ने बताया की हमारे संस्थान में गेट एग्जाम को लेकर लगातार सेमिनार का आयोजन होते रहता हैं और एक्सपर्ट को बुलाकर स्पेशल लेक्चर का आयोजन होता हैं, उसी का परिणाम हैं की आज हमारे संस्थान से AIR 22 रैंक आया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी अधिक से अधिक छात्र अच्छा से अच्छा रैंक हासिल करेंगे। अभय को संस्थान के सभी प्राध्यापकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।