पूर्वी चंपारण जिले के पताही इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार रात करीब 11 बजे एक छात्रा घर में सो रही थी, तभी अंदर दाखिल हुए किसी अनजान शख्स ने पहले तो कमरे की लाइट बंद और फिर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर भाग गया. इस एसिड अटैक में छात्रा गंभीर रूप झुलस गई है. उसे आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में डर और गुस्से का माहौल है.
घटना के बाद परिजन ने तुरंत छात्रा को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. तेजाब हमले में उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता ने किसी भी प्रकार के प्रेम-प्रसंग से इनकार किया है. हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात को उसके एक जानकार के लड़के ने अंजाम दिया. आरोपी युवक युवती से एकतरफा प्यार करता है.
एक तरफा आशिक ने किया एसिड अटैक
नंबर ब्लॉक किए जाने से नाराज होकर वह युवती पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था. इनकार करने पर उसने एसिड अटैक कर दिया. परिजनों के अनुसार मामला पारिवारिक होने के कारण पहले कभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से ही युवती का परिवार काफी परेशान है. उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सो बार जरूर सोचें. पुलिस आरोपी से तेजाब की उपलब्ता और किसी अन्य के इस घटना में शामिल होने से संबंधित सवाल पूछ रही है.

