पटना. केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की आग्निपथ योजना को लेकर बिहार में चल रहे विरोध में अभ्यर्थियो के हिंसक विरोध-प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर रेलवे महकमे पर पड़ा है. गुरुवार को सुबह से कई रेलखंडों में एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी. स्टेशनों पर भी जमकर तोड़फोड़ की गई है.
इस हालात को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रखी गईं. पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कई ट्रेनों का आंशिक समापन एवं प्रारंभ किया गया है. इस मामले को लेकर रेलवे की तरफ से बुलेटिन भी जारी किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
05292 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
05277 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05264 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल
05593 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर स्पेशल
05594 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल
13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
03340 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
03340 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
16 जून को 05546 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ सरायगढ़ से किया जाना तय किया गया है. 17 जून को 05535 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर रद्द रहेगी. 16 जून को खुलनेवाली दो ट्रेनों का आंशिक तौर पर समापन कर दिया गया है,
इनमें 05545 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सुपौल में और 05543 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन सरायगढ़ में करना तय किया गया है. 05244 समस्तीपुर-सहररसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में, 05239 पूर्णिया जंक्शन-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दौरभ मधेपुरा में होगा.
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में, 05276 समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा में और 15284 जयनगर-मनिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मानसी में होना तय किया गया है.