नेपाल में अपराधियों को पकड़ने गई बिहार पुलिस पर वहां के नागरिकों ने हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया और मारपीट की। बाद में उसे नेपाली पुलिस के हवाले कर दिया। नेपाली नागरिकों ने पुलिसकर्मी को जेल भेजने को लेकर नवलपुर के मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया। इस मामले में नेपाल के सरलाही जिले के डीएसपी विजय कुमार यादव ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ही पुलिस जवान को मुक्त करेगी। फिलहाल पुलिस जवान का नाम सामने नहीं आया है। वह सोनबरसा थाना पुलिस में तैनात है।
भारत-नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार अपराधी लगातार लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बिहार पुलिस उन्हें पकड़ने जाती है तो वे नेपाल भाग जाते हैं।
सीतामढ़ी के ज्वेलर्स से लूटपाट के बाद डकैतों ने जेवर नेपाल के स्वर्ण व्यवसायियों को बेच दिया था। इसकी सूचना पर सोमवार को सीतामढ़ी जिले की पुलिस नवलपुर के स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू साव से पूछताछ करने गई थी। इसी दौरान गुड्डू के शोर मचाने के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया।
CCTV फुटेज भी मिला
इसी दौरान एक को छोड़कर सभी पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से भाग निकले। नेपाली नागरिकों ने एक पुलिसकर्मी को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को खदेड़ने का एक CCTV फुटेज में सामने आया है। मंगलवार को बंधक पुलिस जवान को जेल भेजने के लिए नेपाल नागरिकों ने प्रदर्शन भी किया।
भारतीय पुलिस को छुड़ाने में लगी खुफिया एजेंसी
पुलिस अफसर पुलिस जवान को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले को लेकर खुफिया विभाग द्वारा पूरी रिपोर्ट की जानकारी ले ली गई है।सीतामढ़ी जिले के हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्णा ने बताया की सोनबरसा थाना पुलिस की टीम डकैती के मामले में ही आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। यहां एक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया गया। बुधवार को संभवत पुलिसकर्मी को छोड़ दिया जाएगा।