नेपाल से छोड़े जा रहे पानी से बिहार में बाढ़ की स्थिति विकराल होती जा रही है। रविवार को सीतामढ़ी के बेलसंड में मधकौल गांव के निकट बागमती नदी के बांए तटबंध में सुराग होने से तटबंध टूट गया। तटबंध करीब सौ मीटर से अधिक में टूट गया है। जिससे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। करीब पचास हजार से अधिक की आबादी की तबाही बढ़ गई है। पानी की धारा काफी तेज होने के कारण तटबंध में कटाव बढ़ता ही जा रहा है।
रविवार की सुबह से तटबंध में रिसाव होने लगा। जिसे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बचाया जा सका। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों की दी गई। लेकिन रिसाव होते देख कर भी बागमती परियोजना के अधिकारी और कर्मी रिसाव स्थल से भाग गए। रिसाव होते हुए बड़ा सुराख हो गया। देखते देखते करीब पांच मीटर में बांध टूट गया। उसके बाद पानी का वेग तेज होता गया।
निर्देशित किया गया है कि सभी तकनीकी विभागों सहित संबंधित सभी विभाग आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। राहत एवं बचाव संबंधित कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों की टीम बनाई गई है।प्रभावित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। एनडीआरएफ की टीम भी आ रही है।सभी संभावित प्रभावित क्षेत्रों में माइकिंग करवाई जा रही है। लोगों से सावधान एवं सतर्क रहने तथा अलर्ट रहने की अपील की गई है।
समाचार लिखे जाने तक 100 मीटर तटबंध टूट चूका था जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। टूटे हुए बांध की मरम्मती का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।बागमती का तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी मधकौल गांव की ओर फैलाने लगा है। तटबंध बचाने की कोशिश करते समय ही सभी स्थानीय अधिकारी टूटन स्थल से चले गए। मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना के आला अधिकारी कोशिश करते तो तटबंध को बचाया जा सकता था। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने लोगों के जानमाल की कोई चिंता नहीं की।
स्थानीय मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना डीएम को दे दी गयी है।। डीएम के पहुंचने से पहले ही तटबंध टूट गया। बाढ़ का पानी मधकौल, जाफरपुर, बसौल, पड़राही, कंसार, बेलसंड, ओलीपुर, रूपौली आदि गांव में प्रवेश कर गया है। तटबंध के अंदर दरियापुर, मौलानगर गांव में पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ का पानी बेलसंड तरियानी मेन रोड पर चढ़ कर पानी पूरब की ओर तूफान मचाना शुरू कर दिया है। अभी लोग ऊंचे स्थानों ओर तटबंध पर शरण लेकर जान बचाने लगे हुए है।अभी जान माल का आंकलन नहीं हो पा रहा है।
बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बागमती नदी तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं । सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित सभी अधिकारी बेलसंड पहुंचे एवं स्थिति की जानकारी ली। उक्त संकट से निपटने के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रभावित स्थल पर कैंप करें।
इस आशाय का निर्देश कृषि विभाग, पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग, सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों को दिया गया है। प्रखंड के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड/ अंचल स्तरीय अधिकारी संबंधित स्थल पर मौजूद हैं।
निर्देशित किया गया है कि सभी तकनीकी विभागों सहित संबंधित सभी विभाग आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। राहत एवं बचाव संबंधित कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों की टीम बनाई गई है।प्रभावित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। एनडीआरएफ की टीम भी आ रही है।सभी संभावित प्रभावित क्षेत्रों में माइकिंग करवाई जा रही है। लोगों से सावधान एवं सतर्क रहने तथा अलर्ट रहने की अपील की गई है।