मोतिहारीः एक फरवरी से बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा की शुरुआत हुई है. इस बीच मोतिहारी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिले में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 54 केंद्रों पर परीक्षा की शुरुआत हुई, लेकिन महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में दूसरी पाली के दौरान बवाल हो गया. पहले तो समय पर छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिला और जब मिला तो परीक्षा देते-देत सेंटर पर अंधेरा पसर गया. कॉलेज में लाइट नहीं होने के कारण पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाई गई तब जाकर छात्रों ने एग्जाम दिया.
इधर, निर्धारित समय के बाद विलंब से परीक्षा शुरू होने के कारण केंद्र के बाहर अभिभावक और अंदर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण चार बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और कॉपी का वितरण नहीं हो सका था. दूसरी पाली का समय दोपहर 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित था.
पहले दिन द्वितीय पाली में आर्ट्स औरर वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा थी. परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा और बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावकों के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर मोतिहारी सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार यादव पहुंचे. इसके बाद परीक्षा शुरू हो सकी. अंधेरा होने पर जेनरेटर की रोशनी में परीक्षा ली गई. वहीं, बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाकर रोशनी दिखाई गई.
डीईओ से मांगी गई रिपोर्ट
इस मामले में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरू हुई है. मोतिहारी के डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सेंटर सुपरिटेंडेंट को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है.