मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को B.D.O ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई RJD विधायक भाई वीरेंद्र की शिकायत के बाद की गई है. दरअसल, 26 जुलाई को विधायक ने शिकायत की थी कि सचिव ने फोन पर उनसे बात करते समय अशिष्ट और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. इसके बाद B.D.O ने इसे सरकारी नियमों और एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल के खिलाफ माना.
B.D.O की ओर से जारी नोटिस में सचिव से साफ कहा गया है कि वे 24 घंटे के भीतर जवाब दें कि आखिर उन्होंने विधायक से बात करते वक्त ऐसा व्यवहार क्यों किया. नोटिस में लिखा गया है कि सचिव का यह रवैया ‘सरकारी सेवा आचरण नियमावली’ का उल्लंघन है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
पूरा विवाद एक वायरल ऑडियो से शुरू हुआ है जिसमें RJD विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुने जा सकते हैं. हालांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ऑडियो सामने आने के बाद मामला पलट गया और अब दोनों पक्षों पर सवाल उठ रहे हैं. सचिव का भी कहना है कि उन्हें धमकी दी गई और उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
विधायक की शिकायत पर नोटिस मिलने के साथ ही सचिव ने भी जवाबी कार्रवाई की है. उन्होंने भाई वीरेंद्र के खिलाफ SC-ST थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सचिव का कहना है कि उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी गई है और विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या था मामला?
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार के सदस्य का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन किया था. लेकिन जब सचिव ने कॉल उठाई, तो उन्होंने पहले विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया. इस पर भाई वीरेंद्र नाराज हो गए और कहा, ‘तुम मुझे नहीं पहचानते हो? मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है.’ विधायक की इस प्रतिक्रिया के बाद दोनों के बीच बहस तेज हो गई, जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस पर पंचायत सचिव संदीप कुमार ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता था, विधायक जी. आप बताइए, क्या काम है?’ इस पर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘एक आवेदन गया है, उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दो.’
हालांकि बातचीत के दौरान विधायक ने दोबारा सख्त लहजे में बात की, जिस पर सचिव ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘आप सही से बात करिए. अगर आप सही से बात नहीं करेंगे, तो हम भी वैसे ही बात करेंगे. फिर आपको जो करना है, कर लीजिएगा.’ बातचीत का यह पूरा ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विवाद और गहरा गया है.
